You are currently viewing रत्न ज्योतिषी : Jyotish Shastra Ratna Vigyan

रत्न ज्योतिषी : Jyotish Shastra Ratna Vigyan

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की शांति और मजबूती के लिए रत्नों को धारण किया जाता है। इन्हीं रत्नों में एक रत्न है नीलम, जिसे शनि ग्रह की शांति के लिए धारण किया जाता है। नीलम रत्न का प्रभाव बहुत ही तेजी से दिखता है। इस चमत्कारिक रत्न को धारण करने वाले जातकों को आर्थिक लाभ मिलता है। वह जातक नौकरी और व्यवसाय में खूब उन्नति करता है। यह रत्न शनि दोषों से मुक्ति दिलाने में बेहद कारगर होता है। शनि साढ़ेसाती, शनि ढैय्या के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। नीलम रत्न रंक को भी राजा बना सकता है। हालांकि इस रत्न को धारण करने से पूर्व किसी अच्छे ज्योतिषी का परामर्श अवश्य लें। क्योंकि अगर रत्न आपके प्रतिकूल हुआ तो इसके नकारात्मक परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व बताया गया है। आप भी अपनी राशि के अनुसार रत्न धारण कर सकते हैं-